केंद्र सरकार ने फिर से किया इंकार NPS राशि वापिस न करने से

अब क्या होगा एनपीएस राशि का कोई नियम नही हैं, 

NPS राशि वापिस करने का:- ये कहना है केंद्र सरकार का । जानते है क्या है मामला । NPS राशि को लेकर कुछ राज्यों ने मांगा एनपीएस का पैसा, केंद्र ने ठुकराया



केंद्र ने कहा, पुरानी पेंशन योजना की बहाली का कोई विचार नहीं


नई दिल्ली. देश में पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) के बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनने के बीच केंद्र ने स्पष्ट कर दिया है कि भविष्य में इसकी बहाली का कोई विचार नहीं है। इतना ही नहीं, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड जैसे जिन पुरानी पेंशन लागू की है, उन्हें राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) का पैसा लौटाने से केंद्र ने नियमों का हवाला देते हुए इनकार कर दिया है।

हिमाचल प्रदेश और NPS मुद्दा 

हाल ही में हिमाचल प्रदेश चुनाव में ओपीएस के मुद्दे पर कांग्रेस को मिले राजनीतिक लाभ से उत्साहित होकर विपक्ष 2024 में भी इस मुद्दे को धार देने की तैयारी में है, ऐसे में केंद्र के इसके जवाब में कहा एनपीएस राशि लौटाने का कोई नियम नहीं है ।

कराड ने कहा, केंद्रीय पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण ने राज्य सरकारों को बताया है कि निधियां जो पहले से ही एनपीएस के पक्ष कर्मअंशदान और के अंशदान दोनों के रूप में ब्याज सहित जमा हैं, उनको राज्य सरकार को लौटाए जाने का कोई प्रावधान नहीं है।

स्पष्ट जवाब के काफी मायने हैं। दरअसल, एआइएमआइएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को लोकसभा में इससे संबंधित सवाल पूछा था । इसका जवाब केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड ने दिया, जिसमें यह जानकारी सामने आई।

NPS Withdrawal Recovery:- 

कार्मिकों द्वारा एक अप्रैल से 28.08.2022 तक जो 25% राशि आहरण की गई है उसको जमा करवाने की अंतिम दिनांक 31.12.2022 तक है।

कार्मिकों के लिए समाधान :

GRN अपडेट के बाद भी जिन कार्मिकों की।जमा करवाई राशि Show नही हो रही है तो आप GPF ऑफिस में अपना चालान लेकर जाए, सप्ताह भर में आपका समाधान हो जाएगा।


एक तरफ जहां राजस्थान, झारखंड राज्य OPS लागू होने का जश्न मना रहे है वहीं दूसरी ओर NPS में कार्मिकों की अब तक जमा राशि जो कि करोड़ो में है वापस लोटने की कोई खबर नहीं है।
सभी कार्मिक केंद्र सरकार के इस बयान से निराशा में है।।

राज्य और केंद्र सरकार से कार्मिकों का आग्रह 


सभी कार्मिक राज्य सरकार से अनुरोध करते हैं कि उन्हें NPS का पैसा वापिस जमा न करवाने और उनकी जमा राशि को वापिस करने के लिए सख्त कदम उठाएं।
धन्यवाद।।


Post a Comment

ExpertStudyGuru Website में आपका स्वागत है। अपना सवाल यहां टाइप करे 👇

Previous Post Next Post