शाला दर्पण पर विद्यार्थियों को पौशाक सिलाई राशि हंस्तानांतरण/ DBT हेतु संपूर्ण ऑनलाइन प्रक्रिया -
1.विद्यालय स्तर से किये जाने वाली प्रक्रिया-
सर्वप्रथम शाला दर्पण पर विद्यालय लाग कर SCHEME/ योजनाएं टैब पर क्लिक कर-
👉छात्र वर्दी डिबीटी प्रणाली
👉स्टूडेंट यूनिफॉर्म डिबिटी पर जाएं (ग्रीन कलर में)
👆 को click करें
फिर बाई ओर उपर - MENU बार/ = पर click करने पर Options आयेंगे-
2nd आप्शन- Uniform status पर click करने पर-
👆 इनमें से सर्वप्रथम वर्दी की स्थिति पर click कर
👉 get class wise data को click करने पर कक्षावार सारणी प्रदर्शित होगी जिसमें class नंबर के class-1(नीले रंग) को click करने पर नीचे विद्यार्थियों की नामवार सूची प्रदर्शित होगी-
इस कक्षा की सूची में प्रदर्शित विद्यार्थियों में से जिन्हें पौशाक हेतु कपड़े का वितरण कर दिया है के सामने चेक बाक्स पर टिक मार्क ✓ करते हुए सूची के नीचे👇( नोट-कक्षा में जिन्हें पौशाक दे दी है उन्हें ही ✓ करें)
Update cloth status से सबमिट कर पुनः उपर से अगली कक्षा को चुनते हुए यह प्रोसेस सभी कक्षाओं के लिए करते हुए पौशाक वितरण कर दें।
चरण 2. बैंक विवरण प्राप्त करें
चरण 1 से कक्षावार विद्यार्थियों को पौशाक वितरण करने के उपरांत स्क्राल से उपर जाकर 👉चरण 2. बैंक विवरण प्राप्त करें पर क्लिक कर नीचे 👇
get class wise data को click करने पर नीचे कक्षावार आंकड़े खुलेंगे जिसमें कक्षा के कालम में - class-1 को click करने पर नीचे 👇 इस कक्षा में पौशाक वितरण किये गये विद्यार्थियों की सूची प्रदर्शित होगी जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी के सामने दांयी ओर - बैक विवरण प्राप्त करने के लिए चयन करें चैक बाक्स पर टिक मार्क ✅ करते हुए सूची के नीचे 👇
fatch बैंक विवरण (नीले रंग का बार)
को click करने पर जिनके जनाधार प्रमाणिकरण एवं बैंक एकाउंट वेरिफाइड है उन सभी के एप्रुवड एवं सलेक्टेड होकर उस विद्यार्थी की पूरी पंक्ति ग्रीन कलर्ड में हो जायेंगी यह प्रक्रिया सतत् सभी कक्षा पर क्लिक करते हुए करें।
अब ये विद्यार्थी डिबीटी हेतु पूर्ण पात्र हैं, इन्हें चरण 3 से PEEO फारवर्ड करें ।👍
चरण 3 PEEO फारवर्ड करें
चरण 2 से fatch बैंक विवरण पर क्लिक करके विद्यार्थियों के पात्र होने के उपरांत स्क्राल कर उपर जाकर पुनः
👉 चरण 3. PEEO फारवर्ड करें
को click करने पर नीचे कक्षावार आंकड़े प्रदर्शित होंगे जिसमें कक्षावार- नामांकन, जनाधार प्रमाणित,अब तक दोनों चरणों में मार्कड विद्यार्थी,ओर पूर्व में PEEO को फारवर्ड किये गये विद्यार्थियों की संख्या दिखाई देंगी ठीक दांई ओर अंत में ग्रीन टैब- forward to PEEO होगा जिस पर क्लिक करके डिबिटी पात्र विद्यार्थियों को PEEO पर भुगतान हेतु फारवर्ड करें।
एक कक्षा के लिए यह संपूर्ण प्रक्रिया से एक से अधिक बार की जा सकती हैअर्थात एक बार कक्षा में जितने विद्यार्थियों को पौशाक वितरण कर दिया है उनके लिए चरण 1 कर ले फिर चरण 2 व 3 उन्ही के लिए कर पायेंगे जिनके जनाधार प्रमाणिकरण एवं बैंक एकाउंट वेरिफिकेशन हो चुका है, शैष जिनके प्रमाणिकरण नही हुआ है उनके लिए जैसे जैसे जनाधार व बैंक एकाउंट प्रमाणित होते हैं चरण 2 व 3 की प्रक्रिया करते रहे।
Post a Comment
ExpertStudyGuru Website में आपका स्वागत है। अपना सवाल यहां टाइप करे 👇