शाला दर्पण पोर्टल पर प्रपत्र 5 व प्रपत्र 9
शाला दर्पण प्रकोष्ठ जयपुर विद्यार्थियों को डाटा सुधार करने के संबंध में स्कूल शिक्षा परिषद् जयपुर का आदेश दिनांक 29.03.2023 के क्रम में।।
Student का ये डाटा करना है अपडेट :-
उपर्युक्त विषयान्तर्गत लेख है कि राजकीय विद्यालयों में अध्यनरत समस्त विद्यार्थियों का डाटा शाला दर्पण पोर्टल पर प्रपत्र 5 व प्रपत्र 9 के माध्यम से संकलित है। स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य में अध्यनरत समस्त विद्यार्थियों का डाटा शेयर करने हेतु विभिन्न सूचनायें यथा छात्र रजिस्टर क्रमांक (SR No.), रोल न., विद्यार्थी का नाम, जन्म दिनांक, माता-पिता का नाम, लिंग, जाति श्रेणी, CWSN वर्ग, अभिभावक के मोबाइल नंबर, आधार, जन आधार पत्र व्यवहार का पता, PCTS ID, BPL पालनहार, मातृभाषा, नागरिकता तथा धर्म को अपडेट किया जाना है।
विद्यार्थियों के डाटा में ये गलती नही करनी :-
शाला दर्पण पोर्टल पर वर्तमान में उपलब्ध विद्यार्थियों के डाटा की जांच में पाया गया है कि, विद्यार्थियों के डाटा में विशेष अक्षरों (Special Characters) जैसे @, (dot), (Comma), 5, #, %, Space इत्यादि सम्मिलित है। अतः आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि समस्त विद्यार्थियों की प्रविष्टीयाँ प्रपत्र 5 व प्रपत्र 9 में अग्रिम 07 दिवसों में जांच कर सुधार करना सुनिश्चित करें साथ ही प्रपत्र 5 व प्रपत्र 9 में किसी भी कॉलम को रिक्त नहीं रखा जायें।
शाला दर्पण फॉर्मेट 5 और फॉर्मेट 9 अपडेट आदेश को डाउनलोड कैसे करे:-
अगर आप इस आदेश को डाउनलोड करना चाहते है तो आप टेलीग्राम फाइल से डाउनलोड कर सकते है।
फाइल लिंक Education Department Order
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteClass 3 का रिजल्ट कैसे त्यार करे
ReplyDeleteजल्द ही शिक्षा विभाग बीकानेर से अपडेट आएगा
DeleteThank U Sir
ReplyDeleteकक्षा 1 से 4 ,6,7 की अप्रैल महीने में मासिक उपस्थिति की गणना कोनसी तारीक तक करनी है.
ReplyDeleteClass 1se 4 tak ka result kese taiyar karna hai koi aadesh????
ReplyDeleteClass 1se 4 tak ka result kese taiyar karna hai koi aadesh????
Post a Comment
ExpertStudyGuru Website में आपका स्वागत है। अपना सवाल यहां टाइप करे 👇