साइबर ठगी का नया तरीका

घर फोन भूलने की कहकर कोई मोबाइल मांगे और कॉल करे तो भी हो सकते आप ठगी का शिकार 


साइबर अपराधी कॉल फॉरवार्डिंग के तरीको से बना रहे लोगों को ठगी का  निशाना 



साइबर अपराधी नए-नए तरीके से जनता को ठग रहे हैं। एक तरीका नाकाम होने से पहले दूसरा तरीका त्यार रखते है। आमजन को साइबर अपराध से बचाने के लिए जिला पुलिस निरंतर जागरूकता अभियान चला रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा समय समय पर  अपराध से बचाव के लिए शहरी-ग्रामीण क्षेत्र, स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इन दिनों शातिर ठगों ने कॉल फॉरवार्डिंग के जरिए ठगी करने का यों नया तरीका अपना है।

घर पर फोन भूलने की कहकर मांगेंगे आपसे फ़ोन। सावधान रहे साइबर अपराधी पब्लिक को ठगने का नया तरीका अपना रहे हैं। यह ठगी सार्वजनिक स्थानों और भीड़ भाड़ वाली जगह पर हो रही है। ऐसे में साइबर ठग आपके पास आएगा। कहेगा कि उसका मोबाइल फोन घर पर रह गया है, उसे घर पर फोन करना है। जब आप उसे अपना फोन देंगे तो वह आपके सामने कॉल करेगा लेकिन फोन स्विच ऑफ होगा। जब दूसरा नंबर ट्राई करेगा तो भी फोन स्विच ऑफ आएगा। ठग इसके बाद आपका मोबाइल फोन वापस लौटा देगा और मदद के लिए धन्यवाद कहेगा। कुछ समय बाद आपके खाते से पैसे निकलने शुरू हो जाएंगे। लिहाजा इस तरह का कॉल फॉरवार्डिंग स्कैम चल रहा है।

किस तरह करते है अपराधी साइबर क्राइम

दरअसल जब ठग ने आपके फोन से दूसरी कॉल की होगी, उस वक्त उसने *21* या *401* से अपने नंबर को शुरू करके कॉल फॉरवर्डिंग की होंगी। इसमें आपके जितने भी ओटीपी जो कॉल के माध्यम से आपको बताए जाते हैं, उनका प्रयोग कर ठग आपके पैसे निकाल सकता है। इस तरह की ठगी से बचने के लिए जब भी किसी की सहायता करनी हो तो अपने हाथ में मोबाइल फोन रखकर खुद ही नंबर डॉयल कर दें, न की किसी अनजान के हाथ में अपना मोबाइल फोन दें। एसपी ने कहा कि सतर्क एवं जागरूक रहकर साइबर ठगी का शिकार होने से बचे। 

ठगी होने बाद खुद को कैसे बचाए 

इसके बावजूद किसी तरह की वित्तीय या ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर तुरंत 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। इसके अलावा साइबर क्राइम थाना या आपके संबंधित थाने में स्थापित साइबर हेल्पडेस्क पर शिकायत दे सकते हैं।

धन्यवाद ।। सावधान रहें सुरक्षित रहें।।

Expert Study Guru 

Post a Comment

ExpertStudyGuru Website में आपका स्वागत है। अपना सवाल यहां टाइप करे 👇

Previous Post Next Post