तृतीय श्रेणी शिक्षक ट्रांसफर
सरकार ने खुद शिक्षकों की श्रेणी में तृतीय श्रेणी के ट्रांसफर को न करके समस्याएं खड़ी कर दी है । राजस्थान के सभी तृतीय श्रेणी शिक्षकों और उनके परिवार में रोष है। सरकार की अब तक की नीति तृतीय श्रेणी अध्यापकों के लिए अनीति रही है क्यों कि अभी तक इनके लिए कुछ नही किया गया है।
आप हमें सहयोग करे और हम आपके ट्रांसफर का पूर्ण प्रयास करेंगे।
👉हम आपकी CL भी खराब नही कर रहे
किसी गुलामी की तरह और तानाशाही सरकार की तरह ही तृतीय श्रेणी शिक्षको के साथ किया जा रहा है।
कुछ शिक्षकों ने अभी ज्वाइन किया है तो वो 15 साल से एक ही जगह ड्यूटी कर रहे तृतीय श्रेणी अध्यापक का दर्द समझने में 15 साल लगेंगे।
आप ट्रांसफर के लिए सरकार की इस अनीति के खिलाफ नीति की लड़ाई में सिर्फ 2 काम करे।
आपने कोई भी ग्रुप या संघ ज्वाइन किया है आप यहां इस टेलीग्राम को ज्वाइन करे
और साथ में इस ट्विटर अकाउंट को फॉलो करे
एक साथ एक ग्रुप में काफी संख्या बल के साथ हर रोज हम ट्विट अभियान चलाएंगे और सरकार को बताएंगे कि मनमानी नही चलेगी।।
तृतीय श्रेणी भी अध्यापक है इंसान है और अब इनके साथ और अन्याय नही चलेगा।
टेलीग्राम ग्रुप तृतीय श्रेणी अध्यापक टेलीग्राम
तृतीय श्रेणी अध्यापक ट्विटर 🔗👈 अभियान
पहले आप ग्रुप और टेलीग्राम से जुड़े और साथी शिक्षको को भी जोड़े।
क्या आप ऐसा कर सकते है तो आपका ट्रांसफर जरूर होगा और वो भी बड़ी संख्या में ।
अगर रीट लेवल 2 भर्ती 2021 की ज्वाइनिंग पहले हो जाती है तो आपके ट्रांसफर बहुत कम होंगे।
इसलिए अब देर न करे यही समय है।
#3rdग्रेड_टीचर_ट्रांसफर_मांगे
पहले आप ग्रुप और टेलीग्राम से जुड़े और साथी शिक्षको को भी जोड़े।
क्या आप ऐसा कर सकते है तो आपका ट्रांसफर जरूर होगा और वो भी बड़ी संख्या में ।
अगर रीट लेवल 2 भर्ती 2021 की ज्वाइनिंग पहले हो जाती है तो आपके ट्रांसफर बहुत कम होंगे।
इसलिए अब देर न करे यही समय है।
#3rdग्रेड_टीचर_ट्रांसफर_मांगे
Post a Comment
ExpertStudyGuru Website में आपका स्वागत है। अपना सवाल यहां टाइप करे 👇