शिक्षक भर्ती में 48000 पद टीएसपी के लिए सिर्फ 6018
डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर ने लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार तृतीय वेतन श्रृंखला शिक्षक भर्ती 2022 की विज्ञप्ति जारी कर दी है। चार वर्ष के लम्बे इंतजार के बाद भी जनजाति उपयोजना क्षेत्र के लिए अपेक्षाकृत पद सृजित नहीं हो पाए हैं। इससे बरसों से तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों के हाथ निराशा ही लगी है। खासकर दक्षिणी राजस्थान के डूंगरपुर- बांसवाड़ा जिले में रिक्त पदों का गणित और अधिक चिंताजनक है। ऐसे में भविष्य में पदस्थापन के दौरान इन दोनों जिलों के अभ्यर्थियों को दूरस्थ जिले मिलने की पूरी संभावना बन रही है। हालांकि, फिलहाल राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर ने जिले के हिसाब से पद आवंटन की सूचना जारी नहीं की है।
कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2022 के अंतर्गत गैर अनुसूचित अनुसचित क्षेत्र के लिए प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक लेवल प्रथम एवं लेवल द्वितीय के लिए विषयवार विज्ञप्ति जारी की है। इसमें कुल 48 हजार पद आवंटित किए हैं। लेवल प्रथम एवं द्वितीय के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए रिकार्ड तोड़ 41 हजार 982 पद सृजित किए हैं। वहीं, अनुसूचित क्षेत्र के लिए लेवल एक एवं दो दोनों के लिए मात्र 6018 पद सृजित किए हैं। कुल आवंटित पद का यह मात्र साढ़े 12 फीसदी ही बनता है। जबकि प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्र में डूंगरपुर, बांसवाड़ा व पतापगढ़ संपूर्ण जिला सहित उदयपुर, सिरोही. राजसमंद, चित्तौडगढ़ तथा पाली जिले के आशिक क्षेत्र आते हैं।
पदों का गणित कुछ इस प्रकार किया गया है
48000 हजार पद हुए सृजित
41982 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए हुए आवंटित
6018 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए सृजित
19192 पद सृजित किए हैं लेवल प्रथम के नॉन टीएसपी में 1808 पद सृजित किए हैं 22790 पद सृजित किए हैं लेवल द्वितीय के नोन टीएसपी में 4210 पद आवंटित हुए हैं लेवल द्वितीय के टीएसपी में 08 जिलों को 12.53 फीसदी पद प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में लेवल प्रथम एवं द्वितीय के पदों पर भर्ती की बात करें, तो इससे पूर्व 2020 में रीट भर्ती निकली थी। इसमें लेवल प्रथम के अभ्यर्थियों की भर्ती 2021 में हुई। लेकिन, रीट लेवल द्वितीय का पर्चा आउट होने के चलते निरस्त कर दिया था। ऐसे में लेवल टू के अभ्यर्थियों की भर्ती नहीं हो पाई थी। लेवल टू की भर्ती इससे पूर्व 2018 में निकली थी लेकिन उस वर्ष भी पद बहुत कम ही सृजित हुए थे। संस्कृत हिन्दी एवं सामाजिक विज्ञान के पदों एक पद पद के मुकाबले सैकड़ों आवेदन थे। ऐसे में चार वर्ष बाद निकलने वाली इस भर्ती में लेवल टू के अभ्यर्थियों को आस बहुत अधिक थी।
SCHOOL पद नहीं है खाली, मिलेंगे दूरस्थ जिलों में पदस्थापन
दक्षिणी राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्र के डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा जिले में गैर अनुसूचित क्षेत्र के बी संख्या में अभ्यर्थी लगे हुए हैं। ऐसे में यहां पद नहीं के बराबर खाली है। खासकर लेवल एक तथा हिंदी संस्कृत, सामाजिक विज्ञान व विज्ञान गणित विषय में हालात बहुत अधिक चिंताजनक है। ऐसे में भविष्य में 2022 की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होती भी है, सो डूंगरपुर-बांसवाड़ा जिलों के अभ्यर्थियों को टीएसपी के दूरस्थ जिलों यथा पाली, सिरोही जिलों में पद आवंटित होने तय हैं।
Post a Comment
ExpertStudyGuru Website में आपका स्वागत है। अपना सवाल यहां टाइप करे 👇