English Medium School Interview 2023-24 Updates

Mahatma Gandhi English Medium School Interview

राज्य में अब अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का अलग कैडर होगा, नए नियमों से होगा चयन अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक और भविष्य में नई भर्ती का इंतजार कर रहे शिक्षको के लिए विभाग और सरकार का तोहफा , जानते है विस्तार से ।

क्या है अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के नए नियम ?

राज्य में इंग्लिश मीडियम अलग से कैडर बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए अधिसूचना जारी दी गई है। अलग केडर बनाने के लिए नए नियम बनाए गए हैं। 
🎤इन नियमों में तृतीय श्रेणी शिक्षक  के लिए एक जिले दूसरे में जिले में चयनित होने की छूट भी दी गई है। 
🎤अब राज्य का किसी भी जिले का शिक्षक किसी अन्य जिले में इंग्लिश स्कूल के लिए इंटरव्यू देकर चयनित हो सकेगा।
🎤दूसरी और नियमों में प्रावधान किया है कि अन्य जिले में जाने वाले शिक्षक की वरिष्ठता अपने पूर्व जिले और मंडल में यथावत  रहेगी। इससे उसकी पदोन्नति प्रभावित नहीं होगी।

अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षकों के लिए अनिवार्य शर्त 

इंग्लिश मीडियम विद्यालयों में 17 वर्ग के पद नियत किए गए हैं।
इनमें कक्षा शिक्षण करवाने वाले पदो  पर अंग्रेजी बोलने और अंग्रेजी  भाषा में पढ़ाने में दक्ष शिक्षकों का ही चयन होगा। जब की शेष गैर शैक्षिक पदों पर केवल अंग्रेजी भाषा में कार्य में दक्ष होने वाले शिक्षकों का चयन होगा।

सत्र 2023-24 के लिए अंग्रेजी माध्यम विद्यालय और इंटरव्यू

शिक्षा निदेशालय स्तर से ग्रीष्म-अवकाश के दौरान नए नियमों के तहत इंटरव्यू लिए जाएंगे और नए  शिक्षा सत्र 2023- 24 से सभी इंग्लिश मीडियम विद्यालयों  में शिक्षक उपलब्ध करवाने की तयारी शुरू कर दी गई है।
MGGS New Interview Rules 2023-24


राज्य में वर्तमान में ऐसे स्कूलों की संख्या  2750 है। लेकिन सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम में अध्यापन करवाने वाले इन शिक्षकों का आभार रहा है।

क्यों नही जाना चाहते ग्रामीण सुदूर क्षेत्र में शिक्षक 

इन विद्यालयों में शिक्षक  नही मिलने का मूल कारण तृतीय श्रेणी शिक्षक  को अपने जिले में ही तथा  द्वितीय श्रेणी अध्यापक को  अपने मंडल में ही चयन का अवसर दिया जाना भी रहा है जिसके कारण यहां शिक्षक आना नही चाहते।

अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में रिक्त पदों की स्थिति

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जिलेवार अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों की सूचना मांगी है। यह सूचना आने के बाद इन अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों केयर  वॉक इन इंटरव्यू का कैलेंडर जारी किया जाएगा।
शिक्षा विभाग में कार्यरत अंग्रेजी भाषा में दक्ष शिक्षकों को ही प्राथमिकता दी जाएगी ।

जिले और मंडल की बाध्यता हटाई, जून में होंगे वॉक इन इंटरव्यू


अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षकों  के रिक्त पदों को भरने के लिए आगामी जून माह में वॉक इन इंटरव्यू ले आयोजित किए जाएंगे जिसके लिए के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय स्तर पर तैयारिया शुरू हो गई है। नए नियमों के तहत अंग्रेजी स्कूलों में शिक्षकों के का चयन एक वर्ष के लिए होगा इसके बाद उनकी परफॉर्मेंस का आकलन किया जाएगा। नियमों पर  खरा नहीं उतरने वाले शिक्षकों को वापिस मूल स्थान पर भेज दिया जाएगा।

वर्तमान में अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कार्यरत हिन्दी माध्यम शिक्षक

ऐसे शिक्षक जो हिन्दी माध्यम से है और अभी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कार्यरत है तो उनसे वापिस हिन्दी माध्यम विद्यालयों में आने के लिए उनसे सूचना मांगी गई है।
इन सभी पदों को रिक्त मानते हुए इन पदों पर भी इंटरव्यू लिए जाएंगे और दूसरे नए शिक्षक द्वारा कार्य ग्रहण के उपरांत हिन्दी माध्यम शिक्षकों को इन अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों से कार्यमुक्त किया जाकर वापिस हिन्दी माध्यम विद्यालयों में भेजा जाएगा।

अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में शिक्षकों की चयन प्रक्रिया

शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों के लिए चयन प्रक्रिया अलग- अलग अब नए नियमों के तहत होगी। 

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने संविदा भर्ती से चयनित होने वाले 9712 जिलेवार अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में पोस्ट दी जाएगी। शहरी क्षेत्र के स्कूलों में वॉक इन इंटरव्यू के जरिए शिक्षा विभाग में कार्यरत अंग्रेजी में दक्ष शिक्षको को ही इन पदों पर प्राथमिकता दी जाएगी।

अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के इंटरव्यू और ऑनलाइन फॉर्म

अगर आप चाहते है कि अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के इंटरव्यू की सूचना आपको सबसे पहले मिले और साथ में आपको ये जानकारी भी मिले कि इनके फॉर्म कैसे भरे तो आप ये टेलीग्राम ज्वाइन कर लीजिए सभी सूचनाएं पीडीएफ सहित आपको यहां उपलब्ध करवा दी जाएगी।
धन्यवाद Expert Study Guru टेलीग्राम ग्रुप लिंक 

Post a Comment

ExpertStudyGuru Website में आपका स्वागत है। अपना सवाल यहां टाइप करे 👇

Previous Post Next Post