रीट भर्ती 2022 शिक्षको की नियुक्ति

ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती Reet 2022 :- जुलाई में होंगे  दस्तावेज सत्यापन और अगस्त तक मिलेगी नियुक्ति ।

रीट भर्ती 2022 के लिए आगामी  जुलाई में दस्तावेज सत्यापन का काम शुरू कर दिया जाएगा। अगस्त तक सभी नवनियुक्त शिक्षको को  नियुक्ति दे दी जाएगी। 48 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षक पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा- 2022 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा फरवरी में

आयोजित की गई थी।

Reet bharti 2022


रीट 2022 शिक्षक भर्ती लेवल 2 :-

लेवल टू में 27 हजार तथा लेवल वन के 21 हजार शिक्षक लगाए जाएंगे। इसके लिए बोर्ड दोगुना अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया जा रहा है।

तृतीय श्रेणी शिक्षकों और तबादले :-

इधर, करीब साढ़े चार साल से शिक्षक तबादलों का इंतजार कर रहे हैं। शिक्षक संगठन भर्ती प्रक्रिया से पहले तबादले किए जाने की भी मांग कर रहे हैं।


किस जिले को कितने शिक्षक मिलेंगे


प्रदेश के सभी जिलों में लेवल वन एवं लेवल टू के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। चूरू को 986 शिक्षक मिलेंगे। धौलपुर में 903, करौली 1176, पर नियुक्ति होगी। भरतपुर 1956, सवाई माधोपुर को 968, कोटा 880, नागौर 1613, पाली 1276, प्रतापगढ़ 821, राजसमंद 1113, सिरोही 801 टॉक 920, उदयपुर में 2978, अजमेर में 1576, अलवर में 2172, बांसवाड़ा पदोन्नति की प्रक्रिया में 1353, बारां 1028, बाड़मेर 3511, भीलवाड़ा 1814, बीकानेर 1781, बूंदी 934, चितौडगढ़ 1346 सीकर 1469, दौसा 1054, डूंगरपुर 1259, गंगानगर 1408, हनुमानगढ़ 993, जयपुर 2757, जैसलमेर 980, जालौर 1356, झालावाड़ 972, झुंझुनूं 1073, जोधपुर में 2773 पदों

शिक्षको की मांग नियुक्ति से पहले करें तबादले :

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के महामंत्री उपेंद्र शर्मा के अनुसार 48 हजार पदों पर हुई भर्ती परीक्षा परिणाम जारी किया है। शुरू जून में होने की संभावना है। जुलाई में तबादले हो सकते है। 2018 से राज्य के एक लाख शिक्षक तबादला का इंतजार कर रहे हैं। तीन सत्र से बकाया चल रही पदोन्नति को पूर्ण किया जाए।

सभी शिक्षक आगामी अपडेट के लिए टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करे। शैक्षणिक चैनल 👉🔗🖇️ Expert Study Guru 

Share & Follow

Post a Comment

ExpertStudyGuru Website में आपका स्वागत है। अपना सवाल यहां टाइप करे 👇

Previous Post Next Post