Smile 2 Homework and Answers
Smile 2 Homework For Class 7
Smile 2 Answer for Class 7
कक्षा 7th स्माइल 2 का गृह कार्य
विषय गणित 15 जनवरी 2021
" संख्या परिचय "
प्रश्न .1] निम्नलिखित कथनों को समीकरणों के रूप में लिखिए ।
(अ) Y के दुगुने में 17 जोड़ने पर 25 प्राप्त होता है।
उत्तर - 2Y+ 17 = 25
(ब) X के तिगुने और 15 का योग 60 है ।
उत्तर - 3X + 15 = 60
(स) किसी संख्या के एक तिहाई में से 5 घटाने पर 8 प्राप्त होता है
उत्तर X/3 - 5= 8
प्रश्न .2] निम्न समीकरणों कों समान्य कथनों के रूप में बदलिए ।
(अ) 2x -15 = 8
उत्तर X के दुगुने में से 15 घटाने पर 8 प्राप्त होता है।
(ब) 3p = 45
उत्तर P को 3 से गुणा करने पर 45 प्राप्त होते है।
(स) n/ 4 - 2 = 5
उतर N के चौथाई में से 2 घटाने पर 5 प्राप्त होते है।
प्रश्न. 3 ]प्रयत्न व भूल विधि से निम्न समीकरणों को हल करो ।
उत्तर - 4x - 3 = 13
Solution
4x = 13+3
4x = 16
X = 16/4
X = 4
धन्यवाद।
स्माइल 2.0 के अंतर्गत नियमित रूप से गृहकार्य कक्षा 6, 7, 8 के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है।
सभी कक्षाओं के लिए कक्षा 1 से 12 तक नियमित रूप से गृहकार्य शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है जिसे विद्यार्थियों को पूर्ण करना है, ओर पोर्टफोलियो फ़ाइल में संधारण करना है
Post a Comment
ExpertStudyGuru Website में आपका स्वागत है। अपना सवाल यहां टाइप करे 👇