तृतीय श्रेणी अध्यापकों के ट्रांसफर को लेकर नई शिक्षा नीति भी बन चुकी है और उसकी पूरी प्रक्रिया भी तैयार की जा चुकी है, बस अंतिम सूचना आना बाकी है।
उम्मीद है कि जल्द ही शुभ समाचार सभी शिक्षकों के लिए आने वाला है।
3rd Grade Teacher Transfer Policy :-
जहाँ तक सम्भावित है ऐसा बताया जा रहा है 3rd Grade Teacher Transfer Policy में जितने पदों पर नई भर्ती हो रही है उतने ही पदों पर ट्रांसफर किये जाएंगे। दूसरी महत्वपूर्ण बात डार्क जोन की समस्या जिसके कारण अब तक काफी कार्मिक परेशान रहे है, अब नही रहेगी।
मतलब ये कि हो सकता है डार्क जोन का कोई बंधन रखा ही न जाए । सभी ज़िलों में ट्रांसफर होना शुरू कर दिया जाए।
अब बात करते है ट्रांसफर से पहले की प्रक्रिया जो सभी शिक्षकों को पहले ही कर लेनी चाहिए, Staff Corner पर ये update आप कर लीजिए ताकि बाद में कोई त्रुटि न हो।
Mutual Transfer :-
अब बात करते है Teacher Mutual Transfer की । आपको ध्यान में होगा कि इस बार शिक्षा विभाग ने Mutual Transfer के विकल्प को हटा दिया था, यानि कि हम म्यूच्यूअल Transfer नही करवा सकते है।
जिसकी पूरी सूचना मेने इस वीडियो के जरिये आप तक पहुँचाई भी थी।
Mutual Transfer से Transfer की संभावना काफी
हद तक बढ़ जाती है। इसलिए हर कार्मिक म्यूच्यूअल ट्रांसफर के लिए अपना अथक प्रयास भी करता है। बहुत सारे कार्मिकों के पास म्यूच्यूअल साथी भी ढूंढें जा चुके है।
म्यूच्यूअल साथी आपकों भी मिले इसके लिए आप यहाँ नीचे comment में ये sms type करें।
अजय कुमार, Reet level 2, विषय - अंग्रेजी, ग्रहजिला - हनुमानगढ़, और पदस्थापन - सीकर मोबाइल न - 98765-12345
ताकि इस पोस्ट को जीतने ज्यादा कार्मिक पढेंगे तो उनकी Detail हम हमेशा के लिए यहाँ पढ़ पाएंगे।
अभी जो ट्रांसफर हुए थे उनमें ट्रांसफर की पात्रता सिर्फ 2 वर्ष पूर्ण होना ही जरूरी माना गया था, अब तृतीय श्रेणी के लिए क्या होगा , ये जल्द ही पता चलना सम्भावित है।
Transfer के लिए पात्रता के लिए इसे देखें - https://youtu.be/oq5ZYnhMNlE
शाला दर्पण पर रिक्त पदों को आप इस प्रकार देख सकते है, अभी यहाँ रिक्त पद show होना शुरू हो गया है, रिक्त पदों की पुष्टि के लिए आप रिक्त स्कूल में HM से बात कर सन्तुष्टि करें तो बेहतर होगा।
Vacant seat on Shala Darpan
निष्ठा मोड्यूल 16,17,18 के डायरेक्ट लिंक ओर प्रश्नोतरी के लिए ये देखे - https://expertstudyguru.blogspot.com/2020/12/nishtha-module-161718.html
Post a Comment
ExpertStudyGuru Website में आपका स्वागत है। अपना सवाल यहां टाइप करे 👇