Smile 2 Homework and Answers
Smile 2 Homework For Class 6
कक्षा 8th स्माइल 2 का गृह कार्य
विषय हिंदी
अध्याय -पानी की कहानी
प्रश्न 1 कारक किसे कहते हैं ?
प्रश्न 2 कारक कितने (भेद) प्रकार के होते हैं?
प्रश्न 3 "हम पृथ्वी की संतान" आलेख के लेखक का नाम क्या है ?
प्रश्न 4 पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?
प्रश्न 5 जैवमंडल का निर्माण किन पंचतत्वों से मिलकर होता है ?
अब हम इन प्रश्नों के उत्तर हल करेंगे । पहले आपको यह सभी प्रश्न "पानी की कहानी" में से खोजनी है और इस कहानी को अच्छे से पढ़ना है ।
Smile 2 Answer for Class 8
उत्तर 1- संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से वाक्य के अन्य शब्दों के साथ उसके सम्बन्ध का बोध होता है, उसे कारक कहते हैं।
उत्तर 2- हिन्दी में आठ कारक होते हैं- जो इस प्रकार है ।
कर्ता, कर्म, करण, सम्प्रदान, अपादान, सम्बन्ध, अधिकरण और सम्बोधन।
उत्तर 3 - "हम पृथ्वी की संतान" आलेख के लेखक का नाम प्रभु नारायण है।।
उत्तर 4- पर्यावरण दिवस प्रतिवर्ष 5 जून को मनाया जाता है।
उत्तर 5 - जैवमण्डल अग्नि, जल, वायु, पृथ्वी और आकाश पंचतत्वों से बना है।
धन्यवाद।
स्माइल 2.0 के अंतर्गत नियमित रूप से गृहकार्य कक्षा 6, 7, 8 के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है।
सभी कक्षाओं के लिए कक्षा 1 से 12 तक नियमित रूप से गृहकार्य शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है जिसे विद्यार्थियों को पूर्ण करना है, ओर पोर्टफोलियो फ़ाइल में संधारण करना है
Post a Comment
ExpertStudyGuru Website में आपका स्वागत है। अपना सवाल यहां टाइप करे 👇