NMMS Scholarship Form 2020-21

National Means Cum Merit(NMMS) SCHOLARSHIP Exam 2021


आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को कक्षा 8 में उनके ड्रॉपआउट को रोकने हेतु एवं माध्यमिक स्तर पर अध्ययन जारी रखने को प्रोत्साहित करने के लिए नेशनल मींस कम मेरिट(NMMS) स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।



★ नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति  योजना मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय द्वारा 2008 में प्रारम्भ की गयी थी। 


★ इस योजना में संपूर्ण भारत में कमजोर एवं आर्थिक विपन्न वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु कुल 1 लाख विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।


★यह योजना राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत उन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी प्रोत्साहन योजना है जिन्हें अन्य किसी प्रकार की छात्रवृत्ति नही मिलती।*


★  इस योजना में सरकारी विद्यालयों के कक्षा 8 में अध्ययनरत वो विद्यार्थी परीक्षा में बैठ सकते  जिन्होंने 7वीं कक्षा भी सरकारी विद्यालय से पास की है तथा जिनके अभिभावक की समस्त स्रोतों से आय 1,50,000 से अधिक न हो।

Nmms Form 2021 के लिए अपात्रता

ध्यान दें- (केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्र इस योजना के तहत छात्रवृत्ति पाने के हकदार नहीं है ।इसी प्रकार राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले वे छात्र जिन्हें बोर्डिंग लॉजिंग और शिक्षा जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती है और निजी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र भी इस योजना के तहत छात्रवृत्ति के लिए पात्र नहीं है)

★परीक्षा उतीर्ण करने पर और सरकारी विद्यालय में ही अध्ययन करने पर विद्यार्थी को 4 वर्ष(कक्षा 9,10,11,12) तक प्रतिमाह 1000 ₹ (12000₹ प्रतिवर्ष) छात्रवृत्ति मिलती है।*

राजस्थान एनएमएमएस पात्रता मापदंड 2021

  • परीक्षार्थी को राजकीय विद्यालय से कक्षा सातवीं पास होना चाहिए।
  • सामान्य वर्ग एवं अन्य पिछड़ी जाति के 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग, अनुसूचित जाति / जनजाति के 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
  • परीक्षार्थी को वर्त्तमान में राजकीय विद्यालय में कक्षा 8 में अध्ययनरत होना चाहिए।
  • अभिभावकों की सालाना कमाई 150000 से ज्यादा न हो ।

आवेदन शुल्क

वर्गपरीक्षा शुल्क 
सामान्य / अन्य पिछड़ी जाति के छात्र50 रुपये प्रति परीक्षार्थी
अनुसूचित जाति / जनजाति / निःशक्त छात्र50 रुपये प्रति परीक्षार्थी

★ इस परीक्षा में मानसिक योग्यता(MET) एवं शैक्षिक योग्यता(SET) के दो प्रश्नपत्र होते हैं। सामान्य वर्ग हेतु न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 40 प्रतिशत एवं SC/ST वर्ग हेतु 32 प्रतिशत निर्धारित है।*


★ *निर्धारित मानदंड पूरा करने पर 3 प्रतिशत आरक्षण निःशक्तजन का भी होता है।*


★ एनएनएमएस 2021के आवेदन पत्र शाला दर्पण के विद्यालय लोग इन में स्कीम्स मीनू के अंतर्गत NMMS विकल्प द्वारा भरे जा सकेंगे ।


★ *विस्तृत जानकारी शाला दर्पण के इंटेग्रेटेड पोर्टल पर स्टाफ विंडो के नीचे दिए गए लिंक NATIONAL MEANS CUM MERIT SCHOLARSHIP से प्राप्त की जा सकती है

आवेदन की  अंतिम तिथि 18.01.2021 से 02.02.2021है।


Post a Comment

ExpertStudyGuru Website में आपका स्वागत है। अपना सवाल यहां टाइप करे 👇

Previous Post Next Post