शाला दर्पण पर बेसलाइन एसेसमेंट 2022 -23 की फीडिंग कैसे करे
उत्तर - सर्वप्रथम विद्यालय की शाला दर्पण को लॉगिन करें
1 यहां होम पेज पर आपको RKSMBK टैब मिलेगी इस पर क्लिक करें
2 यहां दो ऑप्शन प्रदर्शित होंगे पहले ऑप्शन के द्वारा यदि स्टाफ विंडो पर विद्यार्थियों की संख्या कम या ज्यादा प्रदर्शित हो रही है तो उसे डाटा रिसेट से सही किया जा सकता है
3 दुसरे ऑप्शन से संस्था प्रधान स्टाफ विंडो पर की गई बेसलाइन एसेसमेंट की फीडिंग को चेक कर सकते हैं तथा एंट्री भी कर सकते हैं
नोट - बेसलाइन एसेसमेंट की फीडिंग करने से पहले विद्यालय की शाला दर्पण से कक्षा अध्यापक एवं विषय अध्यापक की फीडिंग अवश्य करें
4 अब आप स्टाफ विंडो को लॉगिन करें यहां आपको RKSMBK टैब मिलेगी
5 इस पर क्लिक करने पर बेसलाइन एसेसमेंट ऑप्शन प्रदर्शित होगा उस पर क्लिक करें
NOTE- बेसलाइन असेसमेंट की प्रविष्टि को ध्यान से सेव करें एक बार डेटा सेव होने के बाद बदलाव संभव नहीं होगा
6 बेसलाइन असेसमेंट के ऑप्शन पर आपको सेशन 2022 - 23 के साथ कक्षा ,सेक्शन और विषय का चयन कर शो बटन पर क्लिक करना है
7 अब आपके सामने आपकी कक्षा के सभी विद्यार्थी प्रदर्शित होंगे जहां बेसलाइन एसेसमेंट के अंकों की फीडिंग कर सेव करना है विद्यार्थियों के समूह अपने आप बन जाएंगे
8 हिंदी, गणित, अंग्रेजी विषयों के बेसलाइन एसेसमेंट कक्षा 3 से 8 तक के कक्षाओं के आयोजित कर आपको स्टॉफ विंडो से अंको की फीडिंग करनी है
नोट - बेसलाइन एसेसमेंट किस दिनांक में किस समय लेना है इसका आदेश 2 अगस्त 2022को जारी किया गया है उसे ध्यान से पढ़ें और उसके अनुसार बेसलाइन एसेसमेंट आयोजित कर 18 अगस्त 2022 तक स्टाफ विंडो से अंकों की फीडिंग करना सुनिश्चित करें
Post a Comment
ExpertStudyGuru Website में आपका स्वागत है। अपना सवाल यहां टाइप करे 👇