तृतीय श्रेणी अध्यापकों के साथ अन्याय पूर्ण नीति क्यों?
सरकारें बदलती रहती है , तृतीय श्रेणी को छोड़कर सबके ट्रांसफर भी होते है।
किसी भी श्रेणी के शिक्षक या कार्मिक के ट्रांसफर का कोई नियम नही है और न ही कोई नीति।
फिर तृतीय श्रेणी के लिए ही इतने भेदभाव पूर्ण नियम क्यों
भर्ती और उनकी ज्वाइनिंग
Reet 2015 - 15000 ज्वाइनिंग
Reet 2017 - 54000 ज्वाइनिंग
Reet 2021 - 15000 ज्वाइनिंग
रीट भर्ती 2016 से लेकर 2022 तक कुल 84,000 ज्वाइनिंग हो चुकी है ।
सरकार अगर तृतीय श्रेणी अध्यापकों का भला चाहती या उनके पक्ष में होती तो प्रत्येक नई भर्ती से पहले पुराने वालो के ट्रांसफर करके उन्हे राहत दे सकती थी और बहुत ही आसानी से 👉 84000 ट्रांसफर हो चुके होते।।
ट्रांसफर नियम
पूर्व प्राथमिक से लेकर शिक्षा विभाग में किसी भी पद पर ट्रांसफर करवाने का कोई नियम नहीं है 👉 सिवाय तृतीय श्रेणी अध्यापकों के।।
84,000 रीट ज्वाइनिंग हो चुकी पर ट्रांसफर नही ।।
आपको लगता है अब आपके ट्रांसफर सरकार आसानी से कर देगी।।
सबके ट्रांसफर की लिस्ट आएगी 👉 सिवाय तृतीय श्रेणी अध्यापकों के।
राखी का त्यौहार हर साल आता है लेकिन तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों वाला त्यौहार केवल एक☝ ही बार आ रहा है
जो 10 अगस्त 22 को, शहीद स्मारक, जयपुर में, प्रातः 10 बजे
सामूहिक मनाया जाएगा
यह एक☝ ऐतिहासिक यादगार त्यौहार होगा
जो "ऑल राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक तबादला हेतु क्रांति दिवस" साबित होगा
"महारानी कर्णावती" ने ही तो "बादशाह हुमायूँ" को आजादी के संघर्ष में, सहयोग के लिए "राखी" भेज कर, इस त्यौहार का शुभारंभ किया था
क्या आप सभी बहिनें, हम सभी शिक्षक भाईयों को "राखी" बांधकर, धर्म बहिनें बनकर, इस "संघर्ष क्रांति" में सहयोग नहीं करेंगे❓
सहयोग कभी भी एक☝ तरफा नहीं होता है
बहिनें, अपने भाईयों का सहयोग करती हैं और भाई, अपनी बहिनों का सहयोग करता है
आज "ऑल राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भाईयों" को "ऑल राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक बहिनों" के सहयोग की अति आवश्यकता है
हम सब भाई हाथ जोड़कर, अपनी धर्म बहिनों से निवेदन करते हैं कि आप, हमें सहयोग दीजिए बहिनों
निवेदन कर्ता:-
ऑल राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक एवं शिक्षिकाऐं
Follow Twitter : तृतीय श्रेणी अध्यापक ट्रांसफर
Post a Comment
ExpertStudyGuru Website में आपका स्वागत है। अपना सवाल यहां टाइप करे 👇