स्माइल 2.0 के अंतर्गत नियमित रूप से गृहकार्य कक्षा 6, 7, 8 के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है।
स्माइल 2.0 कक्षा 6 दिनांक 17.12.2010 का गृहकार्य
विषय हिंदी
Class -6
प्रश्न.1] विराम चिह्न की परिभाषा लिखो ?
प्रश्न.2]विराम चिह्न का प्रयोग क्यों किया जाता है ?प्रश्न.3]निम्न विराम चिह्नो को देखकर उनके नाम लिखो -
(i) ( , ) (ii) ;
(iii) I (iv) ?
प्रश्न.4] व्यक्तिगत या पारिवारिक पत्र किन को लिखे जाते हैं ?
प्रश्न.5] क्या पत्रों में अभिवादन लिखना जरूरी होता है ?
उपरलिखित सभी प्रश्नों को इस वीडियो में हल कर दिया गया है इसकी मदद से आप आज का गृहकार्य पूर्ण कर सकते है।
स्माइल 2.0 कक्षा 7 दिनांक 17.12.2010 का गृहकार्य
विषय : सामाजिक विज्ञान
Class -7
प्रश्न.1]क्या वर्तमान में भी सभी बच्चे स्कूल जा पाते हैं ? व अतीत में बच्चों को बचपन से क्या सिखाया जाता है ।
प्रश्न.2]राससुंदरी द्वारा लिखी गई पुस्तक का नाम बताओ ।
प्रश्न.3] 'पंडिता 'की उपाधि किसे मिली व उन्होंने किस प्रकार महिला उत्थान के लिए कार्य किया ?
प्रश्न.4]अतीत में लड़कियों को विद्यालय क्यों नहीं भेजा जाता था ? 'सुल्ताना का स्वप्न ' कहानी किसने लिखी ?
प्रश्न.5]शिक्षा के किस स्तर पर आपको सर्वाधिक बच्चे स्कूल छोड़ते हुए दिखाई देते हैं ?क्यों ?
उपरलिखित सभी प्रश्नों को इस वीडियो में हल कर दिया गया है इसकी मदद से आप आज का गृहकार्य पूर्ण कर सकते है।
Post a Comment
ExpertStudyGuru Website में आपका स्वागत है। अपना सवाल यहां टाइप करे 👇