स्माइल 2.0 के अंतर्गत नियमित रूप से गृहकार्य कक्षा 6, 7, 8 के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है।
स्माइल 2.0 कक्षा 6 दिनांक 16.12.2010 का गृहकार्य
विषय हिंदी
प्रश्न.1]केशव की माँ किन कार्यों में व्यस्त रहती थी ?
प्रश्न.2]केशव और श्यामा ने चिड़िया के बच्चों की रक्षा की थी या नादानी ?
प्रश्न.3]सर्वनाम की परिभाषा लिखो तथा इनके कितने प्रकार होते हैं नाम लिखो ।
प्रश्न.4]पुरुषवाचक सर्वनाम के भेदों के नाम लिखो ।
प्रश्न.5]गुणवाचक विशेषण की परिभाषा लिखें ।
उपरलिखित सभी प्रश्नों को इस वीडियो में हल कर दिया गया है इसकी मदद से आप आज का गृहकार्य पूर्ण कर सकते है।
स्माइल 2.0 कक्षा 7 दिनांक 16.12.2010 का गृहकार्य
विषय : सामाजिक विज्ञान
प्रश्न.1] क्या सब बच्चों ने नर्स के लिए महिला का चित्र बनाया और क्यों ?
प्रश्न.2] क्यों एक किसान के रूप में हमें केवल पुरुषों की छवि नजर आने लगती है क्या वास्तविक स्थिति इससे अलग है ?
प्रश्न.3]किन किन कारणों से समाज में आज की महिलाओं को समान अवसर नहीं मिलते हैं ?
प्रश्न.4]बच्चों को किस-किस प्रकार से दबाव झेलना पड़ता है ?
प्रश्न.5]लक्ष्मी लकरा की कहानी से आपको किस तरह से प्रेरणा मिलती है ?
उपरलिखित सभी प्रश्नों को इस वीडियो में हल कर दिया गया है इसकी मदद से आप आज का गृहकार्य पूर्ण कर सकते है।
Post a Comment
ExpertStudyGuru Website में आपका स्वागत है। अपना सवाल यहां टाइप करे 👇