स्माइल 2 कार्यक्रम क्रियान्वयन के चरण-
1. सर्वप्रथम कक्षावार व्हाट्स एप समूहों का निर्माण करना है। ग्रुप एडमिन कक्षाध्यापक रहेंगे। संस्थाप्रधान/पीईईओ सभी समूहों में रहेंगे तथा स्माइल कंटेंट व गृहकार्य सामग्री ग्रुप में उपलब्ध करवाएंगे।
2. स्माइल शिक्षण सामग्री के साथ ही सप्ताह में 1 दिन (सोमवार) कक्षा 1 से 5 के लिए गृह कार्य का लिंक प्राप्त होगा। इसी प्रकार सप्ताह में 2 दिन (सोमवार व बुधवार) कक्षा 6 से 8 के लिए गृह कार्य का लिंक प्राप्त होगा।
3. व्हाट्स एप समूहों से जुड़े हुए बच्चे लिंक को क्लिक कर गृहकार्य देखेंगे और अपनी नोटबुक में स्वयं का नाम, कक्षा, विषय, दिनांक लिखते हुए गृहकार्य को करेंगे। गृहकार्य करने के पश्चात उसकी फोटो ग्रुप में पोस्ट कर देंगे।
4. शिक्षक छात्र के किए हुए गृहकार्य की फोटो का प्रिंट आउट निकाल कर उसका जाँच कार्य करेंगे। तत्पश्चात उसे उसके पोर्टफोलियो फाइल में संरक्षित कर देंगे। साथ ही एक रजिस्टर में छात्र का नाम, दिनांक, गृहकार्य किया अथवा नहीं, आदि सूचना संधारित कर लेंगे।
5. जो बच्चे व्हाट्स एप समूहों से जुड़े हुए नहीं हैं अथवा उससे गृहकार्य कर पाने में समर्थ नहीं हैं उन्हें शिक्षक कोविड-19 के गाइड लाइन की पालना करते हुए स्वयं घर घर जाकर बच्चों या अभिभावकों को गृहकार्य का प्रिंट आउट उपलब्ध करवाएंगे।
6. दूसरी बार जब शिक्षक बच्चे के घर जाएँगे तो पहली बार दिया हुआ गृहकार्य छात्रों से एकत्रित कर स्कूल ले आएँगे। तत्पश्चात उसकी जाँच कर उसे पोर्टफोलियो फाइल में संधारित कर लेंगे।
7. सभी कक्षाध्यापक दो सप्ताह में एक बार पोर्टफोलियो फाइलों की जाँच कर समीक्षा करेंगे कि कक्षा में नामांकित बच्चे कितने हैं और कितने बच्चों का गृहकार्य पोर्टफोलियो फाइल में संधारित है। ये रिपोर्ट कक्षाध्यापक संस्थाप्रधान को देंगे और संस्थाप्रधान पीईईओ कार्यालय को देंगे।
8. शिक्षक व्हाट्स एप समूहों से जुड़े हुए छात्रों को का मार्गदर्शन करेंगे कि किस प्रकार लिंक खोलकर गृहकार्य करना है।
9. संस्थाप्रधान द्वारा नामित शिक्षक गृहकार्य छात्रों तक पहुँचाने और पूर्व में किया गया गृहकार्य वापस स्कूल में लाने के लिए दोपहर 2 बजे पश्चात जा सकेंगे। शाम 4 बजे तक कार्य पूर्ण कर पुनः विद्यालय पहुँचेंगे।
10. कक्षाध्यापक के अवकाश या अन्यंत्र ड्यूटी पर होने पर संस्थाप्रधान किसी अन्य अध्यापक को इस कार्य हेतु दायित्वबद्ध करेंगे।
11. संस्थाप्रधान समय समय पर अभिभावकों की आनलाईन या आफलाइन बैठक लेकर छात्रों की प्रगति से उन्हें अवगत करवाएंगे।
12. कक्षा 9 से 12 के छात्र स्वेच्छा से अपनी समस्याओं का निराकरण करने के लिए कोविड-19 की गाइडलाइंस की पालना सुनिश्चित करते हुए अभिभावकों का लिखित सहमति पत्र लेकर विद्यालय आ सकेंगे।
स्माइल 2 की पूर्ण जानकारी को अच्छे से समझने के लिए आप वीडियो देखें।
धन्यवाद । शेयर जरूर करें।
Post a Comment
ExpertStudyGuru Website में आपका स्वागत है। अपना सवाल यहां टाइप करे 👇