आयकर छूट की सीमा बढ़ाकर 2.5 लाख से 5 लाख पर विचार

आयकर राशि बढ़ाने को लेकर मिल सकता है बजट में तोहफा आयकर छूट की सीमा बढ़ाकर सीमा बढ़ाकर पांच लाख करने पर हो सकता है विचार




नई दिल्ली. केंद्र सरकार आयकर दाताओं को नई कर व्यवस्था के तहत आयकर छूट की सीमा 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए करने पर विचार कर सकती है। दो साल में लागू नई कर व्यवस्था को लेकर कम लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है। अभी तक सिर्फ 10 से 12 फीसदी आयकर दाता ने ही इस विकल्प को चुना। ऐसे में सरकार इसमें बदलाव करने की सोच रही है। मौजूदा समय में सालाना आय 2.50 लाख रुपए तक होने पर करदाता को कोई टैक्स नहीं चुकाना होता है। सरकार का मानना है कि यह सीमा बढ़ने से करदाता के हाथ में पैसा बचेगा और यह अधिक खर्च कर पाएगा। इससे अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी सहमति बनी तो एक फरवरी को पेश होने वाले आम बजट में इसकी मंत्री निर्मला सीतारमण कर सकती है।



इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट (आइसीएआई) का सुझाव के तहत दी छूट को 1.5 लाख से किया जाए।


नई बनाम पुरानी कर व्यवस्था 

करदाताओं के बीच पुरानी कर व्यवस्था के अनुसार इनकम टैक्स की धारा 80C में 150,000 लाख तक की छूट है। पुरानी स्लैब करदाताओं के लिए लाभदायक है तो नई स्लैब में किसी तरह की कटौती का लाभ नहीं पसंद कर रहे हैं।


करदाताओं को सरकार से राहत की उम्मीद


आगामी बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट होगा। माना जा रहा है सरकार टैक्सपेयर्स को राहत दे सकती है। इससे पहले अंतिम बार 2014 में पर्सनल टैक्स छूट की सीमा में बदलाव किया गया था।

Post a Comment

ExpertStudyGuru Website में आपका स्वागत है। अपना सवाल यहां टाइप करे 👇

Previous Post Next Post