महात्मा गांधी विद्यालयों में प्राइवेट टीचर पढ़ाएंगे

 

सरकारी स्कूलों में पढ़ा सकेंगे प्राइवेट टीचर:महात्मा गांधी स्कूलों में गेस्ट फेकल्टी के रूप में 300 से 400 रुपए प्रति घंटे मिलेंगे





इंग्लिश मीडियम वाले टीचर चाहिए

गेस्ट फेकल्टी के लिए विभाग ने कई नियम शर्तें लगा दी है। जिन बेरोजगार टीचर्स ने अंग्रेजी माध्यम में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की है, उन्हें ही इन स्कूल्स में पढ़ाने का अवसर दिया जाएगा। विभाग ने बायोलॉजी, फिजिक्स, केमेस्ट्री और मेथ्स के लेक्चरर पद के लिए अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई की शर्त लगाई है। यहां तक कि फिजिकल टीचर, लाइब्रेरियन और लेब असिस्टेंट भी अंग्रेजी माध्यम में पास होना जरूरी है।

स्कूल स्तर पर नियुक्ति का आधार

बेरोजगार टीचर्स को ये अस्थायी नियुक्ति स्कूल स्तर पर ही दी जाएगी। स्कूल प्रिंसिपल और दो सीनियर टीचर्स की कमेटी इनका चयन करेगी। सीनियर टीचर उस स्कूल में नहीं होंगे तो सीबीईओ के माध्यम से दो टीचर्स कमेटी में शामिल होंगे।

इन नियमों के आधार पर होगा गैस्ट फैकल्टी पर कार्मिक का सिलेक्शन

  • विभाग में पूर्व से कार्यरत शिक्षकों के महात्मा गाँधी / अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में साक्षात्कार के माध्यम से पदस्थापन उपरान्त स्वीकृत पदों में से रिक्त रहे पदों पर विद्या सम्बल योजना के तहत गैस्ट फैकल्टी निजी अभ्यर्थियों / सेवा निवृत्त शिक्षकों की नियुक्ति की जा सकेगी।
  • इन गैस्ट फैकल्टी निजी अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में उनके अतिरिक्त 02 वरिष्ठतम शिक्षकों की कमेटी द्वारा महात्मा गाँधी / अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के स्तर पर की जाएगी। दो वरिष्ठतम शिक्षक उपलब्ध नहीं हो तो समिति में संबंधित CBEO ब्लॉक के अन्य MGGES विद्यालयों में से दो वरिष्ठ सदस्यों की नियुक्ति करेंगे।
  • संस्था-प्रधान द्वारा विभागीय वेबसाईट एवं विद्यालय नोटिस बोर्ड एवं अन्य सार्वजनिक प्लेट फार्म पर किया जाकर योग्य आशार्थियों के आवेदन पत्र विद्यालय स्तर पर आमंत्रित किए जाएगें। उक्त प्रकाशन के लिए कलैण्डर निदेशालय से जारी होगा।
  • किसी भी रिक्त पद पर रिक्तियों से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर वरीयता सूची तैयार कर वरीयतानुसार नियुक्ति दी जाएगी।
  • सेवा निवृत्त अध्यापक यदि B.Ed उत्तीर्ण है। तो अध्यापक लेवल द्वितीय के लिए संबंधित विषय अनुसार एवं यदि BSTC/D.El.Ed उत्तीर्ण है। तो अध्यापक लेवल प्रथम के लिए पात्र होंगे।
  • वरीयता सूची का निर्माण पद की न्यूनतम वांछित योग्यताओं में शैक्षणिक योग्यता व प्रशैक्षणिक योग्यता का अंकभार क्रमशः 75% व 25% लिया जाकर कुल प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा।
  • एक जैसे नंबर होने की स्थिति में अधिक आयु के अभ्यर्थी को वरीयता में कम आयु के अभ्यार्थी से ऊपर रखा जाएगा।
  • आवेदन प्राप्त करने की अवधि व नियुक्ति जारी करने का कलैण्डर निदेशालय से जारी किया जाएगा।
  • चयनित अभ्यर्थी को गैस्ट फैकल्टी के पद हेतु दिये गये प्रस्ताव पर सात दिवस में सहमति प्रदान करनी होगी। इसके साथ ही संस्था प्रधान द्वारा तय किये गये समय पर वे कार्य करने आएंगे।
  • गैस्ट फैकल्टी को पूरी तरह ट्रेम्परेरी बेस पर रखा जाएगा।
  • गैस्ट फैकल्टी के रूप में निजी अभ्यर्थियों / सेवा निवृत्त शिक्षकों को उन्हीं दिशा-निर्देशों के अध्यधीन रखा जाएगा। जो वित्त विभाग के परिपत्र दिनांक: 30.03.2021 में वर्णित है।

तीन सौ से चार रुपए प्रतिघंटा वेतन मिलेगा कार्मिक को 

गेस्ट फेकल्टी में ग्रेड थर्ड के टीचर्स को 300 रुपए प्रति घंटा, 

सीनियर टीचर्स को 350 रुपए प्रति घंटे,

लेक्चरर को 400 रुपए प्रति घंटे, 

शारीरिक टीचर्स और लेब असिस्टेंट को 300-300 रुपए प्रति घंटे वेतन दिया जाएगा। 

सीनियर टीचर्स को अधिकतम 25 हजार, 

लेक्चरर को अधिकतम 30 हजार और 

अन्य को 21 हजार रुपए अधिकतम मिल पाएंगे। छुटि्टयों के दिन के रुपए नहीं मिलेंगे।

 अगर टीचर को एक पीरियड मिलता है तो साढ़े सात हजार रुपए का ही वेतन होगा। 

अगर ज्यादा पीरियड मिलेंगे तो उसी हिसाब से बढ़ता जाएगा लेकिन अधिकतम राशि से ज्यादा नहीं होगा


आवेदन - इंटरव्यू के बाद भी जिन विद्यालयों में पद रिक्त है उनके आवेदन फिर से 13 जून से लिए जाएंगे और जिनके इंटरव्यू हो चुके है उनका परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा।।

Teachers Educational News Group

https://bit.ly/Education_News_Telegram_Group

Post a Comment

ExpertStudyGuru Website में आपका स्वागत है। अपना सवाल यहां टाइप करे 👇

Previous Post Next Post